जलालपुर (अंबेडकरनगर)।सावन मास के पहले सोमवार को जलालपुर क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आसमान में घुमड़ते बादलों के बीच सुबह भोर से ही पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का क्रम शुरू हो गया। नगर के प्रमुख मंदिरों के साथ ही ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं।
इस अवसर पर शिवभक्त महिलाओं ने कस्बा उस्मापुर स्थित शिवाला मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली, जो मालीपुर थाना क्षेत्र के झारखंड बाबा मंदिर तक पहुंचकर जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई। यात्रा के दौरान ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा।
कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवाला मंदिर, मठिया मंदिर और पारा शिव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष धार्मिक आयोजनों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। सभी प्रमुख मंदिरों पर पूर्व निर्धारित योजना के तहत पुलिस बल की तैनाती रही।
सावन के पहले सोमवार पर नगर पूरी तरह शिवमय हो गया, और भक्तों की आस्था की अभिव्यक्ति हर कोने में दिखाई दी।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know