उतरौला बलरामपुर - धर्मांतरण के मास्टर माइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के भतीजे सबरोज के मकान पर एकाएक जिला प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर जमींदोज कर दिया है। इस मौके पर कई थानों की पुलिस व पी ए सी के साथ सबरोज निवासी के ग्राम रेहरा माफी में बने मकान को जेसीबी से गिराने की कार्यवाही की गई है। सबरोज के द्वारा नवीन परती की ज़मीन पर कब्जा करके भवन  निर्माण कार्य कराया गया था, उपजिलाधिका री सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि नवीन परती की ज़मीन पर बना मकान को गिराया गया है। यह कार्यवाही नायब तहसी लदार प्रतिमा मौर्या की निगरानी में की गई है।राजस्व अधिकारी और कर्मचारी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के सह योगी नीतूअरोरा,नवीन अरोरा व छांगुर के बेटे महबूब के नाम की सम्पत्तियो का विवरण एकत्र किया जा रहा है।
अब तक 10 सम्पत्तियो को चिह्नित की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया  कि सम्पूर्ण विवरण मिलने के बाद ही अवैध सम्पत्तियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की तैया री की जा रही है। इसे लेकर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के करीबि यों की बेचैनी बढ़ गई है।आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की एफ आइआर में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा समेत 18 लोगों के नाम हैं। इसमें से आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। नौ की तलाश एटीएस कर रही है। इन सभी करीबि यों की सम्पत्तियो काभी डाटा एकत्र किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ उतरौला नगर और आस पास गांव के में आवासीय प्लाटिंग करने वालों की भी कुंडली तैयार की जा रही है। इसमें भी छांगुर बाबा के कनेक्शन को लेकर तलाश की जा रही है, क्योंकि छांगुर बाबा, नीतू, नवीन व महबूब का विदेशी फंडिंग से जमीन का कारोबार करने की बात सामने आई है। जांच एजेंसियों के इनपुट के आधार पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों का पूरा विवरण जुटा रही है। इसमें कई जमीन कारोबारियों और पुलिस से अच्छी बनती है। उन पर भी नजर रखी जा रही है। छांगुर बाबा व सहयोगियों ने जो भी सम्पत्ति बनाई है। 2020 और 2021 में ही खरीदी गई है।उप जिलाधिकारी सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों और जमीन के कारोबारियों से जुड़े लोगों का विवरण तैयार कराया जा रहा है। सब रोज के कब्जे से जमीन खाली कराने कीप्रक्रिया चल रही है।अब तक 10 सम्पत्तियो को चिह्नित किया गया है अबतक जो संपत्ति मिली है, उसमें से 2020 में नीतू के मधपुर में एक करोड़ 25 लाख रुपये में कृषि भूमि खरीदी गई थी। इसके बाद 2021में भी चार सम्पत्तियां ली गई है। इसमें नवीन के नाम से चांद औलिया मधपुर में 65 लाख, इसी गांव में 42 लाख, नीतू के नाम से उतरौला नगर के सुभाष नगर मुहल्ले में 64 लाख, लालगंज उतरौला में एक करोड़ 15 लाख रुपये में खरी दी गई थी। इसके साथ ही साथ मधपुर,सुभाष नगर, मनकापुर मार्ग उतरौला, रेहरा माफी गांव में भी जमीन चिह्नि त की गई है। कुल मिला कर अब तक 10 सम्पत्तिया उतरौला एवं आस पास के गांव में मिली है। अन्य जिलों में भी खोज की जा रही है।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने