उतरौला बलरामपुर‌‌‌ - पीड़ित प्रार्थी मोहम्मद उमर पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम बंजरिया पुरे दुलहिया कलंदर डीह थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ने थाना रेहरा बाजार में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि कल दिनांक 03/07/2025 को समय लगभग 11बजे दिन में प्रार्थी के गांव में मोहर्रम के त्योहार में सददा खड़ा करने व मोहर्रम में ढोल बजाने की बात को लेकर प्रार्थी व विपक्षी के गुट में कहा सुनी व वाद विवाद हो जाने की बात को लेकर विपक्षीगण शेर मोहम्मद पुत्र हसन मोहम्मद, मुख्तार अली,इलियास अहमद पुत्रगण इदरीश मोहम्मद, व मैनुद्दीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी बंजरिया पुरे दुलहिया कलंदर डीह थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के द्वारा गंदी व भद्दी भद्दी गाली ग्लोज देते हुए उपरोक्त गांव के ही अहमद हुसैन पुत्र ताज मोहम्मद व शकील पुत्र रफीक मोहम्मद के घर बीचों बीच गली में स्थित के गांव के निवासी अहमद हुसैन ताज मोहम्मद, मोहम्मद फारुख पुत्र मोहम्मद तशरीफ़, साबरीन पुत्री मोहम्मद उमर, ताहिरा बेगम पत्नी शकील अहमद व कलीमुन निशा पत्नी गुड्डू को ईंट पत्थर व लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। चिलगुहार सुनकर गांव तमाम लोगों के आ जाने व बीजबचाव करने से हम लोगों की जान बची, लेकिन प्रार्थी की तरफ से काफी लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। विपक्षीगणो ने जाते समय कहा कि तुम लोगों को जान से मारने की धमकी भी दिया। विपक्षी के मारने पीटने से प्रार्थी के सिर में,कलीमुन निशा के भौ के ऊपर,ताहिरा खातून के मस्तक व दाहिने हाथ पर, साबरीन के ओंठ के ऊपर और मोहम्मद फारुख के सिर में काफी चोटे आई है।साबरीन निशा को काफी चोटे आ जाने से उसकी हालत ज्यादा गम्भीर होने से डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गम्भीर हालत को देखकर जिला अस्पताल के डॉक्टरो ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के सा पर विपक्षी खुले आम घूम रहे हैं थाने पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्य वाही नहीं की गई है। उल्टा प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों ही धमकाया जा रहा है। पुलिस वालों ने एन सी आर लिखकर अपनी खानापूर्ति कर ली है।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने