बलरामपुर। स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर में शनिवार को चयनित शिशु भारती,कन्या भारती , छात्र सांसद एवं प्रधानमंत्री  अरिहंत मणि त्रिपाठी तथा मंत्री परिषद ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती योजनानुसार प्रतिवर्ष लोकतंत्र एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय में छात्र सांसदों का चयन किया जाता है।
जिसमें भैया बहनों का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम पी पी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दायित्व धारण करने के बाद हम सभी का संस्थान के प्रति जिम्मेदारी का भाव अधिक बढ़ जाता है इसी के साथ ही श्री तिवारी ने विद्यालय में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹10000 देने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन से किया। इसी क्रम में सामूहिक मां सरस्वती वंदना की गयी।कार्यक्रम के अंत में छात्र संसद के  प्रमुख आचार्य मदन मोहन त्रिपाठी ने आए हुए अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

संतोष शुक्ला 
पत्रकार
हिन्दी संवाद न्यूज़
 भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने