उतरौला बलरामपुर-शनिवार को जिलाधिकारी मुकेश कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना समाधान दिवस पर पहुंचकर जनसामान्य की शिकायतो को सुना। थाना दिवस पर कुल 11 शिकायती प्रार्थना पत्र आएं जिनमें से किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने आएं हुए सभी फरियादियों की समस्या को सुनकर उन के समयोचित निदान करने का आदेश अधीनस्थों को दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जमीन की पैमाइश व चिन्हांकन के लिए पुलिस बल व राजस्वकर्मियों की संयुक्त टीम बनाकर जाएं। जिससे मौके पर ही निस्तारण हो सके। इस मौके नायब तहसीलदार प्रतिमा मौर्या, राजस्व निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल मदन मोहन श्रीवास्तव, संदीप कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, हेमन्त कुमार, राम नरेश, आनन्द बाबू सहित तमाम हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ साथ प्रभारी निरी क्षक अवधेश राज सिंह उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, प्रभात कुमार, शालिनी सिंह, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,अनिल कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know