बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा *पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के प्रशिक्षणरत महिला आरक्षियों को आधारभूत प्रशिक्षण (RTC) हेतु 26वीं वाहिनी पी0ए0सी गोरखपुर के लिए ब्रीफ कर रवाना किया गया।
उनके परिवहन हेतु निर्धारित बस चालकों, ड्यूटी पर नामित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन तथा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार गंतव्य स्थान तक पहुंचने से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
महोदय द्वारा जनपद बलरामपुर से प्रशिक्षणरत कुल 97 महिला आरक्षियों को 02 बसों द्वारा 26वीं वाहिनी पी0ए0सी गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षुओं के लिए आवश्यक वस्तुओं आदि को साथ रखने एवं प्रत्येक बस में फर्स्ट एड किट की व्यवस्था किया गया है।
सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बसों में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इस फ्लीट का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइंस डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइंस डॉ0 जितेन्द्र कुमार प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, प्रभारी JTC/RTC सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know