बलरामपुर- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है क वादी अमित प्रीतम सिन्धी पुत्र प्रीतम प्रसाद सिन्धी निवासी इन्डस्ट्रीयल एरिया धर्मपुर भगवतीगंज थाना कोo नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 11.07.2025 को तहरीरी सूचना दिया कि वादी का 14 चक्का ट्रक दिo 09/10.07.25 की रात्रि को जय पेट्रोल पम्प फुलवरिया बाईपास के सामने से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात बलरामपुर में मु0अ0सं0 248/25 धारा 303(2) बी0एन0एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  विकास कुमार द्वारा थाना कोo देहात क्षेत्रांतर्गत हुई ट्रक चोरी की घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारीनगर श्रीमती ज्योति श्री के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.07.25 को प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह मय हमराह के क्षेत्र में मामूऱ थे कि मु0अ0सं0 248/25 धारा 303(2) बी0एन0एस से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त सुरेश सिंह पुत्र हरिराम सिंह निवासी शिवभारी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर को 24 घण्टे के अन्दर कोड़री घटना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये ट्रक को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गय़ा। 
    कड़ी पूछताछ करने अभियुक्त सुरेश सिंह ने बताया कि मैं इस ट्रक पर ड्राइवर गौतम गिरी के साथ खलाशी का काम करता था गौतम गिरी छुट्टी पर चले गये थे ट्रक की एक चाभी मैने छिपाकर अपने पास रखी थी यह ट्रक बलरामपुर में कलवारी गेट के पास पेट्रोल पम्प पर खड़ी होती थी जिसकी मुझे जानकारी थी दिनांक 10/07/2025 की रात को मै पेट्रोल पम्प के पास गया जहां पर गाड़ी खडी थी और धीरे से गाड़ी मे चाभी लगाकर स्टार्ट कर चोरी कर ले गया था जिसे छिपा रखा था मेरा घर भी नेपाल बार्डर के करीब है सही मौका देखकर आज ट्रक को ललिया के रास्ते तुलसीपुर होते हुए नेपाल में बेंचने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।


          हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष   
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने