पिंडवाड़ा/सिरोही

राजधानी दिल्ली में आयोजित एसजीएएफआई ओपन नेशनल चैंपियन 2025 में सिरोही जिले के कांटल गांव निवासी अश्विन सिंह राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अश्विन ने 11.35 सैकेंड में दौड़ पूरी कर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता में अश्विन ने पंजाब के धावक पीयूष अग्रवाल को कड़ी टक्कर देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनके इस प्रदर्शन से न केवल कांटल गांव में बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने अश्विन की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और गांव पहुंचे पर उनका स्वागत किया।

अश्विन सिंह राठौड़, दलपत सिंह राठौड़ के पुत्र हैं और बचपन से ही खेलों में रुचि रखते आए हैं। उन्होंने अपने मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिखाया कि छोटे गांवों के युवा भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने अश्विन की इस उपलब्धि को पूरे जिले के लिए गौरव की बात बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने