उतरौला बलरामपुर -तहसील क्षेत्र में इन दिनों बिजली की भारी कटौती से आम जनता भीषण गर्मी से परेशान है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारि यों का निर्वाहन ठीक ढंग से नहीं करते हैं। अपने ही मनमानी पर उतारू रहते हैं। रात- रात भर बिजली गुल रहने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं बच्चे, बुजुर्ग और मरीज इस समय उमस भरी गर्मी में बेहाल हैं। जबकि जिला धिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि विद्युत विभाग के अधिकारी औरकर्मचारी उपभोक्ताओं के फोन कॉल को अवश्य उठाएं और समस्या का समा धान करें। लेकिन जमी नी हकीकत इसके विपरीत दिखाई दे रहा है। चाहे वह एस डी ओ हों या जेई , अथवाअन्य सम्बन्धित कर्मचारी क्यों न हो, उपभोक्ताओं के फोन उठाना इनकी प्राथ मिकता में नहीं है।इससे साफ झलकता हुआ दिखाई दे रहा है कि विभागीय जवाबदेही पूरी तरह शिथिल हो गई है। *इस समय क्षेत्र में 42 ट्रांसफॉर्मर है, किन्तु सभी के तार जर्जर होने की वजह रोज़ाना फॉल्ट होता रहता है* नगर क्षेत्र में छोटे-बड़े कुल मिलाकर 42 ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं, लेकिन विद्युतआपूर्ति करने वाली लाइनों की स्थिति अत्यन्त खराब है। अधिकांश विद्युत के तार पुराने, और जर्जर होने की वजह से असुर क्षित हो चुके हैं, जिससे आए दिन कई स्थानों पर फॉल्ट होता रहता है। विभाग के द्वारा केवल औपचारिक और अस्थायी मरम्मत कर  खानापूर्ति कर दी जाती है, जिससे स्थायी रुप से समाधान नहीं हो पा रहा है। *सर्दियों में बिजली कटौती का वादा, और गर्मियों में आपूर्ति ठप रहती है*
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठंड के मौसम में विभाग के द्वारा दिन भर बिजली कटौती कर यह दावा किया गया था कि गर्मियों के लिए बेहतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर वह तैयारी कहां है, गर्मी की शुरुआत के साथ ही साथ बिजली संकट और गहरा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग का अधिकांश कार्य सिर्फ कागज़ों तक सीमित है। मौके पर न तो कोई निरीक्षण होता है, और न ही समय से सुधार होता है। विभा गीय अधिकारी और कर्मचारी जनसमस्याओं को लेकर न तो उचित उत्तर देते हैं और न ही फोन कॉल उठाना जरू री समझते है जिससे आम नागरिकों को मायू स होना पड़ता है। लोक तंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी व स्थानीय समाजसेवी और व्यापारियों ने इस पूरे मामले में जिलाधि कारी बलरामपुर व ऊर्जा मंत्रालय से हस्त क्षेप करने की मांग की है। उनकी मांग है कि विद्युत विभाग के गैर- जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही हो, जर्जर तारों को बदला जाए और विद्युत आपूर्ति ठीक ढंग से सुनिश्चित की जाएं।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
            असगर अली की खबर
             उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने