https://x.com/RajeshwarS73/status/1939343663857074336?s=08
सपा सरकार में व्यापारियों और
व्यापार का क्या हाल क्या था पूरे देश ने देखा!
सपा शासनकाल में प्रतिदिन औसतन 7650 गंभीर अपराध की घटनाएं घटती थी, जिसमें व्यापारियों की हत्या, फिरौती और रंगदारी वसूलना, अपहरण, चोरी, डकैती आदि आम बात थी।
सपा सरकार में यूपी अपराध के मामले में देश भर में एक नंबर पर था, 5 साल के शासनकाल में 25,000 हत्याओं से पूरा प्रदेश दहल चुका था, व्यापार ठप हो चुका था, व्यापारी पलायन कर रहे थे।
श्रद्धेय @myogiadityanath जी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में यूपी पूरे देश में सबसे सुरक्षित राज्य के रूप में स्थापित हो चुका है।
योगी जी द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने से 70,000 से अधिक अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट, 1000 से अधिक पर NSA, 200 से अधिक शातिर अपराधी मुठभेड़ों में मारे गए।
आज उत्तर प्रदेश संवर रहा है, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, आज यूपी की विकास दर 11.5% से अधिक है, यूपी में प्रति व्यक्ति आय 45 हजार से बढ़कर 1 लाख 20 हजार तक पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश का बजट 8 लाख करोड़ से अधिक है, राज्य की GSDP 12 लाख करोड़ से बढ़कर 31 लाख करोड़ तक पहुंच चुकी है। ये बात सपा प्रमुख को समझ नहीं आती।
एक जिला एक माफिया की नीति पर चलने वाले सपा प्रमुख को एक जिला एक उत्पाद की नीति समझ नहीं आती, इनके शासनकाल में कहीं शिक्षा तो कहीं खनन, कहीं भू माफिया तो कहीं आपराधिक माफिया।
सपा सरकार में एक ओर जहां व्यापारी व्यापार नहीं कर पा रहे थे तो आज प्रदेश के व्यापारी प्रगति की बागडोर थामें खड़े नजर आ रहे हैं।
योगी जी व्यापारी कल्याण दिवस मना रहे हैं, व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से अलंकृत कर रहे हैं।
सपा के पास केवल जातिवाद है और समाज को जातियों में तोड़ने की राजनीति है, धर्म के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति है, आतंकवादियों के मुकदमें वापस लेने की राजनीति है, जातिवाद का जहर घोलकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की राजनीति है।
आदरणीय सपा प्रमुख जी,
ये राजनीति उत्तर प्रदेश के लिए ठीक नहीं है, हमारे युवाओं के लिए, हमारे व्यापारियों के लिए ठीक नहीं है।
कृपया, जाति के जहर में प्रदेश को मत झोंकिए!!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know