प्रदेश, महराजगंज 

करीब दो सौ मीटर तय करने में लग गये यात्रियों को पौने घंटे का समय –  मिल गेट से विष्णु मंदिर तक वाहनों की खचाखच भीड़ से जाम में फंसे रहे लोग आनंद नगर  वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए आदर्श नगर नगर पंचायत,प्रशासन व जिला प्रशासन की लगातार बैठक होती है. जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा जाम से निजात को लेकर अपने अपने सुझाव बैठकों में दी जाती है. जाम के झाम से निजात दिलाने पर बैठकों में दिये गये सुझावों धरातल पर कितना उतारा जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को  देखने को मिला. शहर में भारी जाम से अफरा- तफरी का माहौल हो गया. जाम मिल गेट से अंबेडकर मूर्ति तक से लेकर जाने वाली विष्णु मंदिर तक रही. इस दौरान वाहन चालकाें से लेकर आमलोग जाम के झाम में फंस कर अपने आपको लाचार दिखे. करीब आधे घंटे के बाद विष्णु मंदिर से कोई भी पुलिस कर्मी भी मदद करने नहीं आए इस चिल्लाती धूप में राहगीर एक दूसरे पर ब्लेम लगा रहे थे जाने कब यह आनंद नगर की ट्रैफिक खत्म होगी I

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने