बलरामपुर: जनपद की प्रतिभाशाली बेटी शुभांशी शुक्ला को उनके साहित्य,शिक्षा व सामाजिक योगदान के लिए “भारत श्री सम्मान” से नवाजा जाएगा। यह राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित सम्मान समारोह 1 जुलाई 2025 को जगतपुरा,जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होगा,जिसमें देशभर की जानी-मानी प्रतिभाओं को आमंत्रित किया गया है।
शुभांशी शुक्ला,बलरामपुर निवासी,एक प्रतिष्ठित लेखिका,कंटेंट राइटर और शिक्षिका हैं। उन्होंने अपनी स्नातक शिक्षा बलरामपुर के एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज (MLK PG College) से प्राप्त की और तत्पश्चात काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से इतिहास में परास्नातक (M.A.) की डिग्री हासिल की।
शुभांशी की रचनात्मक प्रतिभा ने उन्हें वैदिक पब्लिकेशन,हमरूह पब्लिकेशन,और Blue Rose Publication जैसे कई प्रतिष्ठित प्रकाशनों से जोड़ दिया है। उनकी कविताएं और लेखन में गहरी भावनात्मकता,आत्म-संघर्ष,और समाज की संवेदनाएं बखूबी झलकती हैं।
• अखिल भारतीय अक्षर सम्मान
• विकसित भारत समिट सम्मान
• बेस्ट राइटिंग अवॉर्ड आदि।
वे एक स्कूल में कंप्यूटर शिक्षिका के रूप में भी कार्यरत हैं और साथ ही बच्चों को तकनीकी और सृजनात्मक शिक्षा देने में जुटी हुई हैं। उन्हें कविता लेखन,गायन,पाककला,क्राफ्टिंग और भ्रमण में विशेष रुचि है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know