उत्तर प्रदेश
प्रयागराज | नगीना से सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद रविवार दोपहर करीब तीन बजे करछना क्षेत्र के एक गांव में दलित युवक के परिजनों से मिलने आने वाले थे। लेकिन प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें प्रयागराज सर्किट हाउस में रोक दिया गया। इस खबर से आक्रोशित भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता उग्र हो गए।
करीब चार बजे भारी संख्या में भीम आर्मी समर्थक करछना-कोहड़ार मार्ग के हनुमानपुर मोरी पर इकट्ठा हो गए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो भीड़ ने बेकाबू होकर पुलिस और आमजन की गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। राहगीरों के साथ मारपीट की गई और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
करीब 3,000 की भीड़ ने जबरदस्त उत्पात मचाया और एक घंटे से अधिक समय तक लगातार पथराव किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए PAC और अन्य पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए कई भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर निगरानी रखते रहे। हालात तब काबू में आए जब अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और CCTV फुटेज के आधार पर असली उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
फिलहाल करछना क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थानीय प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know