उतरौला बलरामपुर -तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने सम्पूर्ण थाना दिवस के अवसर पर उठाई आवाज उपजिला धिकारी उतरौला ने त्वरित जांच कर कार्य वाही कराने के लिए दिया आश्वासन
थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मददौ घाट के ग्रामीणों ने गांव के तालाब की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर सम्पूर्ण थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र कुमार, अयोध्या प्रसाद, संजय कुमार महमूद अली, बृजलाल, छेदीलाल, राजमन, दाता राम राजेन्द्र प्रसाद, तुलाराम सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि गाटा संख्या 184 तालाब की सार्व जनिक भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। इसके चलते जल- संरक्षण व्यवस्था और पर्यावरणीय सन्तुलन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर चिंतित हैंग्रामीणों के अनुसार गांव के ही प्रभावशाली अनोखूराम ने तालाब की परम्परागत जल ग्रहण क्षेत्र में ढांचे खड़े कर लिए हैं। इससे बारिश का पानी तालाब तक पहुँचने की प्राकृतिक निकासी अव रुद्ध हो रहा है, जिससे आने वाले मानसून में जल-भराव और जल निकासी की संकट दोनों की आशंका बनी हुई है। मामले पर उपजिला धिकारी उतरौला ने बताया कि तालाब ग्रामीणों की साझा विरा सत है। हमें शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर राजस्व टीम को निर्देशित कर दिया गया है कि 48 घंटे के भीतर मौके पर पत्थर गिरी भू-अधिकार सत्यापन व सीमांकन कर अतिक्रमण की स्थिति स्पष्ट करे। अवैध निर्माण पाए जाने पर सम्बन्धित धाराओं में तत्काल हटाने की कार्यवाही करके और दोषियों से क्षति पूर्ति वसूली भी की जाएगी।एस डी एम ने यह भी कहा कि पर्यावरणीय दृष्टि से तालाबों का संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही पर संबन्धित अधिकारियों की जिम्मे दारी तय की जाएगी।
राजस्व व पुलिस संयुक्त टीम कल सुबह स्थल पर जाकर निरीक्षण करेगी। सीमांकन के आधार पर अवैध ढांचों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know