बलरामपुर- विश्व योग दिवस 21जून के उपलक्ष्य में माँ पाटेश्वरी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम की शृंखला में एम एल के कॉलेज के बी एड विभाग में प्रकृति का महत्व विषय के संदर्भ में पेड़ की उपयोगिता पर प्रदर्शनी में मनमोहन सिंह विकेशिका त्रिपाठी, अमन, असीम ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र मनमोहन ने प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रकृति में वृक्ष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रकृति में वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुएडॉ पंकज गुप्ता जी ने कहा कि जैव विविधता के लिए सभी प्रकार के वृक्षों का महत्व है कुछ को छोड़कर ,जनसंख्या वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों का दोहन बढ़ा हैं वृक्षों का कटान बढ़ा हैं समाज के सभी मनुष्यों का नैतिक कर्तव्य है कि अधिक से अधिक उपयोगी पौधों का रोपण करके उनके संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। नोडल अधिकारी प्रो राघवेंद्र सिंह ने कहा कि विभिन्न जड़ी बूटी, वनस्पति, और वृक्ष से संबंधित प्राचीन एवम सनातान ज्ञान जो संस्कृत भाषा में था समय के साथ ज्ञान में कमी आई है जिसको पुनः संरक्षण एवम प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। डॉ के के सिंह ने नीम, पीपल, गूलर,आँवला, पाकड़, तुलसी, गिलोय, घृतकुमारी आदि के उपयोगिता की ओर ध्यान दिलाते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण एवम संरक्षण पर जोर दिया, डॉ सुधीर सिंह ने चंदन वृक्ष की ऐतिहासिक, अध्यात्मिक एवम व्यवसायिक रूप में उपयोगिता पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रो पी के सिंह, डॉ लवकुश पाण्डे, डॉ देवेंद्र चौहान व श्री नारायण सिंह उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know