*24 जून 2025*

 *विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लगवाया जॉब फेयर : सैकड़ों युवाओं को मिला रोजगार* 

*रोज़गार सहायता कार्यक्रम – डॉ राजेश्वर सिंह विधायक सरोजनीनगर के जॉब फेयर में 1135 युवाओं ने लिया भाग, 429 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

*लखनऊ।* सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय में मंगलवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के सहयोग से सेवायोजन विभाग द्वारा “रोज़गार सहायता कार्यक्रम – जॉब फेयर” का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सरोजनी नगर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 1135 नौकरी-प्रार्थी सम्मिलित हुए।

इस कार्यक्रम का समन्वयन एवं शुभारंभ डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम के सदस्यों, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी तथा रश्मि यादव द्वारा किया गया।

यह रोजगार मेला युवाओं को निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में अवसर प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया था, जिसमें 13 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ जैसे पेटीएम, एलआईसी, रैपिडो, ईडीयू वेंटेज, टाइम्स प्रो, जय भारत मैन पावर, असाइन सर्विसेज लिमिटेड, इंस्टा ह्यूमन, एडिज, यश कंस्ट्रक्शन आदि ने प्रतिभाग किया।

 *चयन परिणाम:* 
 • कुल चयनित अभ्यर्थी: 429
 • महिला उम्मीदवार: 132
 • पुरुष उम्मीदवार: 297

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को रिज़्यूमे बनवाने, सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने तथा कंपनियों का चयन करने में पूर्ण सहायता प्रदान की गई। प्रवेश द्वार पर 6 प्रशिक्षित वालंटियर की टीम द्वारा सहायता डेस्क स्थापित की गई थी, जो प्रिंटर, लैपटॉप और मार्गदर्शन सामग्री से सुसज्जित थी।

 *प्रमुख विशेषताएँ:* 
 • सभी प्रतिभागियों का डिजिटल पंजीकरण किया गया।
 • चयनित युवाओं का डेटाबेस दिन समाप्ति तक एकत्र कर लिया गया।
 • ताराशक्ति निःशुल्क रसोई द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई।

डॉ. राजेश्वर सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित यह रोजगार मेला न केवल युवाओं को अवसर प्रदान करने का माध्यम बना, बल्कि क्षेत्रीय विकास और युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी सिद्ध हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने