बलरामपुर- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन बलरामपुर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा अवध क्षेत्र महामंत्री श्रीमती नीरज वर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, देश की अखंडता और एकता के लिए उनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा। डॉ मुखर्जी ने कश्मीर में दो विधान, दो निशान के पूरी तरह खिलाफ थे और एक राष्ट्र, एक निशान को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन जनसंघ ने उनके नेतृत्व में खड़ा किया जम्मू-कश्मीर में प्रवेश पर लगने वाले परमिट का उल्लंघन करते हुए उनकी गिरफ्तारी हुई और कश्मीर की जेल में ही रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। डॉ मुखर्जी पर न मुकदमा चला, न उन्हें जमानत मिली, और न ही उनके परिवार को मौत से पहले कोई जानकारी दी गई। इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन फिर भी न तो केंद्र सरकार ने, न ही राज्य सरकारों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जनसंघ की स्थापना की उसी का वट वृक्ष भारतीय जनता पार्टी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को खत्म कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इससे पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मौर्य मुखर्जी के व्यकितत्व एवं कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी को पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सदर विधायक पल्टूराम ने सम्बोधित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र नीरज वर्मा ने तुलसी पार्क में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आम का वृक्ष भी रोपित किया।
संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि उतरौला अनूप चंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, गोविन्द सोनकर, श्याम मनोहर तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता,वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जन्मेजय सिंह, आद्या सिंह, रमेश जायसवाल, सरदार परमजीत सिंह, दयाराम प्रजापति, डॉ अजय सिंह, राजेश वर्मा, दुुष्यंत चौधरी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सुनीता मिश्रा, राम प्रसाद सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता तिवारी, झूमा सिंह, मंजू तिवारी, वंदना पासवान, भाजपा नेत्री कोमल शुक्ला, श्रीचंद शुक्ला, हरिश्चन्द्र शुक्ला, संदीप वर्मा, डॉ तुलशीष दूबे, संदीप उपाध्याय, अपूर्व सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज आर्र, अक्षय शुक्ला, मनीष तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, रामकृपाल शुक्ला, सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know