बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
गाज़ियाबाद: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" की ऐतिहासिक उपलब्धि और उसमें सम्मिलित सैनिकों के अद्वितीय शौर्य, पराक्रम और दृढ़ संकल्प के सम्मान में आज दिनांक 5 जून 2025 को भाजपा नेता एवं किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंडित ललित शर्मा द्वारा विशेष हवन एवं भंडारे का आयोजन मैन बेहटा नहर रोड, संगम विहार स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुआ, जिसमें गाजियाबाद के यशस्वी जिला अध्यक्ष चौधरी चैन पाल जी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित सभासद गण,भाजपा के पदाधिकारियों एवं राष्ट्रभक्त नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, महिलाओं तथा वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
*गाजियाबाद के यशस्वी जिला अध्यक्ष चौधरी चैन पाल जी ने इस मौके पर कहां कि ऑपरेशन सिंदूर' ने न केवल भारत की सुरक्षा को और सशक्त किया, बल्कि हर भारत वासी का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। यह हवन हमारे सैनिकों के अदम्य साहस को शुभकामनाएं और ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। वही सभी उपस्थित जनों ने हवन में आहुति देकर भारतीय सेना के गौरव, साहस और विजय के लिए मंगलकामनाएं कीं* वही *पंडित ललित शर्मा ने कहां कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति साफ दर्शाती है कि देश में बच्चा-बच्चा सैनिकों के और देश के सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहता है पहली बार देश को ऐसा नेतृत्व मिला है की जिसकी क्षमता ने सैना को खुली छूट देकर यह साबित किया कि दृढ़ संकल्प, देशभक्ति व देश को प्रथम रखने की भावना जिसकी नजर में होती है उसका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं पता। वही हवन के उपरांत प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में देशप्रेमियों ने सहभागिता कर प्रसाद का आनंद लिया और सेना के प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया। यह आयोजन न केवल सेना के शौर्य के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम बना, बल्कि समाज में देशभक्ति और एकता की भावना को और भी प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know