फरेंदा में लंगूर का आतंक, ट्रैक्टर ट्राली चालकों पर कर रहा है हमला पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रैक्टर चालकों पर हमलावर रहा। आज फिर देखने को मिल लंगूर का आतंक। कुछ देर तक आवागमन रहा बाधित। आसपास के लोगों सहित राहगीर भी है परेशान।
वन विभाग है मौन,नहीं ले रहा है सुध।वन विभाग से बातचीत करने पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य नगर के अध्यक्ष का है,कि लोगों को बुला करके लंगूर को पकड़वा दें। नगर अध्यक्ष की निगाह कब पड़ेगी,जब कोई बड़ी अनहोनी हो जाएगी,लंगूर के आतंक से आनंद नगर में दहशत फैला हुआ है।
ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर के ऊपर कूद कर चालक को डराने या घायल करने की कोशिश करता है। कई बार वह ट्रैक्टर की स्टेरिंग पकड़ लेता है, जिससे नियंत्रण खोने के भी नौबत आ जाती है।
लंगूर के बढ़ते आतंक के बीच कस्बे के लोगों नें नगर अध्यक्ष से यह उम्मीद रखी है कि लंगूर को पकड़वाकर जंगल में छुड़वा दिया जाए ताकि आने-जाने वाले राहगिरों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know