उतरौला बलरामपुर- राप्ती नदी के तट पर कटे बंधे के निर्माण को लेकर ग्राम रूस्तम नगर के बाशिंदों ने एक शिकायती पत्र उपजिला धिकारी उतरौला को सौंपा। नाराज ग्रामीणों ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उक्त गांव में बाढ़ से बचाव हेतु वर्ष 2010 बंधा बनाया गया था, जो पिछले साल बाढ़ के दौरानबंधा कट गया था। यदि उक्त बांध को समय रहते मरम्मत नहीं किया गया तो बरसात में सैकड़ों लोग प्रभावित हो सकते है, तथा ग्रामीणों केकृषि योग्य भूमि बरबाद हो सकती है। बरसात की आमद करीब आते देख ग्रामीण काफी भयभीत हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन यदि अनु मति दे तो हम सब ग्राम वासी चंदा इकट्ठा करके बरसात से पहले बंधा का मरम्मत करा सकते हैं। किन्तु कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए जनहित के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ग्राम वासियों ने जब रिया हस्तक्षेप पर रोक लगाते हुए कटे हुए बंधा का निर्माण कराने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान गुलाब चन्द, अम्बिका प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, अनवारू ल हसन, राजेन्द्र प्रसाद, अशरफी लाल, गंगाराम   राम सजन, लालमन, साधू सरन, गोकुल प्रसाद, अब्दुल वहाब, अब्दुल्ला, प्रमोद कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, जाकिर अली, राज कुमार, धर्मराज, मजहर अली, राम सागर, राम भवन,ओम प्रकाश मौर्य, संतराम, असगर अली, मोहम्मद मारूफ, मोहम्मद मुस्ता क,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
             उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने