देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी व सदर विधायक पल्टूराम ने किया लोकार्पण
ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगल पर झारखंडी सरोवर के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया । नगर पालिका अध्य्क्ष डा धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू' के संयोजन में देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी,सदर विधायक पल्टूराम,
गेल्हापुर मंदिर के महंत स्वामी बृजानंद महाराज ने सुंदरकांड पाठ के पश्चात् पूजन अर्चन और आरती कर शिलापट्ट का अनावरण किया।