बैठक में मा० सदस्य / जज एनजीटी द्वारा नगर निकायों में सॉलिड वेस्ट , लिक्विड वेस्ट , प्लास्टिक वेस्ट , इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट , सीवेज ट्रीटमेंट आदि के निस्तारण का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर ने बताया कि जनपद में एमआरएफ सेंटर के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है, शीघ्र ही एमआरएफ सेंटर संचालित कर दिया जाएगा। मा० जज एनजीटी द्वारा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की गई।
सुआंव नदी के जीर्णोद्धार के जिला प्रशासन के प्रयासों की भी माननीय जज एनजीटी द्वारा सराहना की गई , उन्होंने कहा कि सुआंव नदी के जीर्णोद्धार से नदी के जोन में आने वाले कई पोखरो एवं तालाबों के भरने से जल स्तर बढ़ेगा एवं बाढ़ नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सुआंव नदी के एक्टिव फ्लड जोन में कोई पक्का निर्माण न हो, कृषकों को खेती के लिए किसी प्रकार की मनाही नहीं होगी।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ग्राम स्तर पर भी पर्यावरण कमेटी गठित किए जाने का सुझाव दिया।
इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त, डीएफओ , एडीएम न्यायिक , श्री सम्मान अफरोज , मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know