बलरामपुर- अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय द्वारा थाना ललिया क्षेत्रान्तर्गत पीर हनीफ मेले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा मेला ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सभ्रांत नागरिकों से अपील किया गया कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे। 
