बलरामपुर-आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन्स डॉ जितेन्द्र कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी। 
महोदय द्वारा परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।
