एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई चौथी जिला योग खेल प्रतियोगिता
लखनऊ, 11 जून 2025:
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड-5, गोमती नगर ने जिला योगासन खेल संघ (DYSA), लखनऊ के सहयोग से चौथी जिला योग खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम माननीय चेयरपर्सन डॉ. (श्रीमती) अमिता चौहान के प्रेरणादायक मार्गदर्शन एवं प्राचार्या श्रीमती रचना मिश्रा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक योग, लयबद्ध योग एवं कलात्मक योग की विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतिष्ठित अतिथियों ने बढ़ाई शोभा:
• मुख्य अतिथि: श्री सैयद अराफात जुबैर रिज़वी (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एवं सचिव, लखनऊ ओलंपिक संघ)
• विशिष्ट अतिथि: श्री संजीव कुमार सिंह (जिला खेल अधिकारी, लखनऊ)
• श्री पीयूष कांत मिश्रा (DYSA सचिव, लखनऊ)
• श्रीमती प्रीति सिंह (DYSA अध्यक्षा, लखनऊ)
एमिटियन्स ने बटोरीं प्रशंसा और पदक:
• 🥇 अनुष्का सिंह पांडेय (कक्षा 12) – कलात्मक योग में स्वर्ण पदक
• 🥇 पियूष दुबे (कक्षा 12) – पारंपरिक योग में स्वर्ण एवं कलात्मक योग में कांस्य
• 🥈 हेमांशी जोशी (कक्षा 8) – पारंपरिक योग में रजत पदक
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने वाला रहा, बल्कि अनुशासन, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन जैसे मूल्यों को भी प्रोत्साहित करने वाला एक गौरवशाली अवसर सिद्ध हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know