*"कुंभ-थुण तबला की रचनाएं पुस्तक का माननीय राज्यपाल द्वारा विमोचन"*
लखनऊ ।10/06/2025।उत्तर *प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में डॉ. कमलेश कुमार दुबे की खोज पूर्ण पुस्तक कुंभ-थुण तबला की रचनाएं का विमोचन कर लेखक को शुभकामनाएं दी।* इस अवसर पर नूतन कहानियां के संपादक सुरेंद्र अग्निहोत्री , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की डा० मधु तांबे एवं श्रीमती पूनम दुबे भी उपस्थित थी। महामहिम राजपाल जी ने श्री दुबे जी से पुस्तक के संदर्भ में चर्चा की इस दौरान लेखक ने बताया कि शतरंग प्रकाशन लखनऊ से प्रकाशित इस पुस्तक में खोज पूर्ण ढंग से यह बताने के प्रमाण दिए हैं कि भारतीय संगीत परंपरा में प्राचीन काल से ही तबला अपने प्राचीन रूप कुंभ-थुण के रूप में उपस्थित रहा है। मुगल काल में इस वाद्य यंत्र का नाम तबला रख दिया गया है ।यह वाद्य विशुद्ध रूप से भारतीय संगीत परंपरा का भारतीय वाद्य है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know