स्वर्ण जयन्ती पौधशाला से क्रय किये जा सकते हैं शाकभाजी के बेहन पौध

बहराइच/ ब्यूरो। 
 जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच में उद्यान विभाग द्वारा स्थापित ‘‘मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’’ कृषकों के लिए रोगमुक्त व स्वस्थ्य शाकभाजी पौध पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इच्छुक कृषक उत्पादित बेहन पौध रू. 2.00 प्रति पौधा की दर से प्राप्त कर सकते है तथा बेमौसम शाकभाजी उत्पादित कर कृषि को अपनी मुख्य आय बना सकता है। उन्होंने बताया कि एक्सीलेन्स नर्सरी में किसान अपना बीज देकर रू. 1.00 प्रति पौधा शुल्क जमा कर पौध उत्पादित करा सकते हैं। वर्तमान समय में बैगन, टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, पातगोभी, कद्दू एवं लौकी आदि के पौधे रोपण हेतु उपलब्ध हैं। यह पौधे राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच पर कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। किसी प्रकार की जानकारी के लिए पौधशाला प्रभारी, मंजीत सिंह के मो.न. 7388046768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने