औरैया // अजीतमल कस्बा के गांव सोनासी में मूंग की थ्रेसिंग करते समय युवक थ्रेसर में चला गया इससे उसकी कटकर मौत हो गई घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया गांव निवासी शनि कुशवाहा उम्र करीब 26 वर्ष मजदूरी करता था परिवार में मां रीता, छोटे भाई अमर सिंह व कमलेश, बहनें नैन्सी व अनन्या का भरण पोषण भी करता था रविवार शाम वह पड़ोसी गांव मानिकपुर में आत्माराम के खेतों पर थ्रेसर से मूंग की फसल की थ्रेसिंग कर रहा था अचानक शनि थ्रेसर में अन्दर फस गया जब तक ड्राइवर ने थ्रेसर बंद किया वह बुरी तरह उसमें उलझ गया और उसकी तत्काल मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया चौकी प्रभारी अनंतराम सुधीर भारद्वाज मौके पर पहुंचे और शव निकलवाने के लिए थ्रेसर खुलवाने के लिए मिस्त्री को बुलवाया इसके बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।

 ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने