मुख्यमंत्री ने जनपद भदोही भ्रमण के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया

जनपद भदोही अपने बेहतरीन हस्तशिल्प के लिए जाना जाता, प्रधानमंत्री जी की
प्रेरणा से यहां के हस्तशिल्पियों को दिये गये प्रोत्साहन से यहां का कारपेट उद्योग न केवल
उ0प्र0, बल्कि देश में भी छा रहा, इसे जी0आई0 टैग भी मिल चुका : मुख्यमंत्री

 भारत के कुल कालीन निर्यात में उ0प्र0 की 60 प्रतिशत तथा प्रदेश के
कालीन निर्यात में अकेले भदोही जनपद की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी
 
कारपेट उद्योग से जुड़े उद्यमियों तथा हस्तशिल्पियों के
लिए अन्य अनेक कार्यक्रम सरकार के स्तर पर प्रारम्भ हुए

जिला अस्पताल के पुराने भवन के निर्माण के लिए सरकार ने पूरी
धनराशि उपलब्ध करा दी, दिसम्बर, 2025 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य

भदोही में भी पी0पी0पी0 मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रयास किए जा रहे

काशी नरेश पी0जी0 कॉलेज में कृषि संकाय में शीघ्र ही टीचिंग व नॉनटीचिंग
स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, इसे स्टेट यूनिवर्सिटी के रूप में आगे बढ़ाने के
लिए जिला प्रशासन से भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में कहा गया

सीतामढ़ी के पास डेंगुरपुर में गंगा नदी पर एक ब्रिज बनाने तथा गोपीगंज-मीरजापुर
के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर आर0ओ0बी0 के निर्माण को स्वीकृति दी गयी

जनपद मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय
सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा
 
जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्गों की कनेक्टिविटी को अच्छा बनाने तथा मिनी
स्टेडियम के कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए
 
जनपद मुख्यालय पर एक ऑडिटोरियम का निर्माण पहले से
स्वीकृत, इसे मल्टीपरपज हॉल के रूप में बनाया जाएगा

जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधिगण द्वारा
जनसहभागिता से मोरवा नदी का पुनरुद्धार किया जा रहा

लखनऊ : 23 जून, 2025


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि जनपद भदोही अपने बेहतरीन हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से यहां के हस्तशिल्पियों को दिये गये प्रोत्साहन का परिणाम है कि यहां का कारपेट उद्योग न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश में भी छा रहा है। इसे जी0आई0 टैग भी मिल चुका है। भारत के कुल कालीन निर्यात में उत्तर प्रदेश की 60 प्रतिशत तथा प्रदेश के कालीन निर्यात में अकेले भदोही जनपद की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यहां पर कारपेट एक्सपो मार्ट बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने अपना योगदान दिया है। कारपेट उद्योग से जुड़े उद्यमियों तथा हस्तशिल्पियों के लिए अन्य अनेक कार्यक्रम सरकार के स्तर पर प्रारम्भ हुए हैं। उन्हीं कार्यों की समीक्षा के लिए आज वह यहां आए हैं, जिससे भारत की इस प्राचीन हस्तशिल्प कला को और भी प्रोत्साहित किया जा सके तथा उसे प्रभावी ढंग से अन्तरराष्ट्रीय मार्केट में एक नई पहचान दिलायी जा सके।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद भदोही भ्रमण के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज उन्हें जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद भदोही के विकास कार्यों की समीक्षा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने यहां के जनपद हॉस्पिटल तथा 50 बेड के क्रिटिकल केयर सेण्टर की स्थापना कार्यां का निरीक्षण भी किया है। जिला अस्पताल के पुराने भवन के निर्माण के लिए सरकार ने पूरी धनराशि उपलब्ध करा दी है। दिसम्बर, 2025 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य राजकीय निर्माण निगम को दिया गया है। आने वाले समय में भदोही में भी पी0पी0पी0 मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भदोही जनपद ने अपने हस्तशिल्प से देश और प्रदेश को एक पहचान दिलाई है। यहां का कारपेट उद्योग आज से 10 वर्ष पहले बहुत खराब स्थिति में था। केन्द्र और राज्य सरकार ने अपने स्तर पर यहां के हस्तशिल्प को प्रोत्साहित किया है। काशी नरेश पी0जी0 कॉलेज में कृषि संकाय बन चुका है। शीघ्र ही इसमें टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इसे स्टेट यूनिवर्सिटी के रूप में आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में कहा गया है। यह जनपद भदोही के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
मुख्यमंत्री जी ने सीतामढ़ी के पास डेंगुरपुर में गंगा नदी पर एक ब्रिज बनाने तथा गोपीगंज-मीरजापुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर आर0ओ0बी0 के निर्माण को स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय पर एक ऑडिटोरियम का निर्माण पहले से स्वीकृत है, इसे मल्टीपरपज हॉल के रूप में बनाये जाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव दिया था, जिसे
स्वीकृत किया गया है। जनपद मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा को भी प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद के सभी मार्गों, विशेष रूप से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्गों की कनेक्टिविटी को अच्छा बनाने तथा यहां पर पहले से स्वीकृत मिनी स्टेडियम के कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जनपद भदोही अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधिगण द्वारा जनसहभागिता से मोरवा नदी का पुनरुद्धार किया जा रहा है। मोरवा वरुणा नदी की सहायक नदी है। इन नदियों के पुनरुद्धार और व्यापक वृक्षारोपण के दृष्टिगत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने