उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड श्रीदत्तगंज अन्तर्गत ग्राम पिपरा याकूब के मजरा गनेशपुर में बना स्वास्थ्य उपकेन्द्र जर्जर होकर  खण्डहर में तब्दील हो गया है। केन्द्र के टूटे दरवाजे, नदारद खिड़कियो का खस्ताहाल फर्नीचर के साथ भीषण गन्दगी फैली हुई है। पिपरा याकूब के मजरा गणेशपुर में शासन ने दो‌ दशक पहले पचासों लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण कराया थाभवन निर्माण पूरा होने के बाद इस केन्द्र का हस्तांतरण स्वास्थ्य विभाग को कर दिया गया था। लेकिन विभाग ने इस केन्द्र पर ए एन एम की तैनाती नहीं की थी। भवन की देख रेख न किए जाने से भवन दिन-प्रतिदिन खण्ड हर में बदलता हुआ चला गया। भवन के देख रेख के अभाव में इसके दरवाजे टूट कर गायब हो गए हैं। सभी खिड़कियो को चोर दीवाल तोड़कर उठा ले गए। भवन के निर्माण में घटिया साम ग्री का उपयोग किए जाने से छतों में दरार के आ जाने से बरसात में छत का सारा पानी कमरों में गिरता है। सफाई के अभाव में कमरों में भीषण गन्दगी फैली हुई है। इस कारण केन्द्र का भवन जर्जर होने से कई वर्षों तक इसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाई है। केन्द्र के जर्जर होने पर विभाग के लोग भवन के सामने बने आयुष्मान केन्द्र पर किसी तरह स्वास्थ्य सुविधाएं देते हैं। ग्रामीण बाल किशन, राम देव, शिव मंगल, मोहम्मद इकबाल, यार मोहम्मद, जाफर ,गंगा राम ने बताया कि केन्द्र के जर्जर होने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं भवन में उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। मज बूरन क्षेत्र के ग्रामीण व महिलाएं विकास खण्ड मुख्यालय श्रीदत्तगंज, बलरामपुर व उतरौला मुख्यालय पर आ करके अपना इलाज कराना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज के प्रभारी अनुराग पाण्डेय ने बताया कि भवन के जर्जर होने की सूचना विभागीय अधि कारियों को भेज दी गई है। भवन निर्माण का बजट मिलते ही नए भवन का निर्माण करा दिया जाएगा।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने