मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में निर्माणाधीन
महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया

मैन पावर बढ़ाकर युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण कराए जाएं,
एक टीम लगाकर इसकी सतत मॉनीटरिंग की जाए : मुख्यमंत्री

आगामी 22 जून तक आयुष विश्वविद्यालय के
सभी अवशेष निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण हों

विश्वविद्यालय परिसर व सड़कों के किनारे पौधे लगाने के निर्देश

आयुष विश्वविद्यालय में दक्ष फैकल्टी उपलब्ध
कराने के लिए जरूरी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए


लखनऊ : 06 जून, 2025

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में निर्माणाधीन प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय-महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के आगामी 30 जून को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के कर-कमलों से सम्भावित लोकार्पण के दृष्टिगत विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि मैन पावर बढ़ाकर युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण कराए जाएं और एक टीम लगाकर इसकी सतत मॉनीटरिंग की जाए।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि आयुष विश्वविद्यालय का लगभग 96 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रशासनिक भवन में उन्होंने ओ0पी0डी0 और औषधि भण्डार के साथ पूरे भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने आयुष विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अवशेष कार्य हर हाल में आगामी 22 जून तक पूर्ण करा लिए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रपति जी के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत हेलीपैड निर्माण की तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण कराने के साथ ही साफ-सफाई करायी जाए। कहीं भी गंदगी न हो। सभी भवनों पर नाम स्पष्ट रूप से लिखे हां। उन्होंने आयुष विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण कराने तथा अंदर व बाहर की सड़कों के किनारों पर पौधे लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने प्रमुख सचिव आयुष और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय में दक्ष फैकल्टी उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने