उतरौला बलरामपुर - अपने पैतृक भूमि पर लगाए गए अशोक एवं कटहल आदि के पौधों को जबरन उखाड़कर उखाड़ कर फेंक दिया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना रेहरा बाजार के प्रभारी से कार्यवाही करने की मांग की है। थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत गजपुर ग्रिन्ट ग्राम बरगदवा के निवा सी मुश्ताक अहमद ने थाना रेहरा बाजार में एक लिखित तहरीर देकर कहा है, कि गांव की पैतृक भूमि पर वृक्ष लगा रहे थे। विपक्षीगण एहसान, रशीद, शब्बू पुत्र गण अब्दुल रशीद के द्वारा हमेशा पीड़ित की भूमि पर अवैध रूप से हस्तक्षेप व कब्जा करने का प्रयास करते चले आ रहे हैं। इससे पूर्व में विपक्षी की हरकतो से तंग हो चुका है। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को भी एक शिकायती पत्र दिया था। और यह आरोप लगाया था, कि विपक्षी काफी दबंग एवं सरकश किस्म केप्रवृत्ति व्यक्ति है। बुधवार की रात लगभग तीन बजे विपक्षी गण एहसान रशीद के द्वारा तिलखी बढ़या के निवासी अली अहमद के साथ चार पांच और उनके साथ अन्य लोग चौपहिया वाहन से आएं और लगाए गए वृक्षों को उखाड़ कर फेंक दिया। आहट मिलने पर पीड़ित प्रार्थी ने जाग गया, उस पर अली अहमद ने जान से मारने व गाड़ी में बांधकर घसी ट ले जाने की धमकीदेने लगा। विपक्षियों की सर कशी एवं दबंगई से पीड़ित प्रार्थी के परिवार काफी भयभीत है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know