पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश, परिजन अनहोनी की जता रहे आशंका।
गोण्डा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी एक युवक तीन दिन से लापता है। युवक के अचानक गायब हो जाने से परिजन काफी परेशान हैं। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सिपाही लाल तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका 30 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश तिवारी 20 जून की रात से लापता है। परिजनों ने जब उसका मोबाइल फोन मिलाया तो वह बंद मिला। घटना के बाद से ही परिजनों ने रिश्तेदारी से लेकर आसपास के इलाकों में हर संभव स्थान पर तलाश की, लेकिन ओम प्रकाश का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। लापता युवक की पत्नी निशी तिवारी और उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भी डरे सहमे हुए हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही लाल तिवारी की तहरीर पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know