जलालपुर अंबेडकरनगर। नगर पालिका क्षेत्र जलालपुर में विकास कार्यों में अनियमितता और ठेकेदारों की मनमानी अब आमजन के लिए खतरे का कारण बनती जा रही है। कस्बे में बनी या निर्माणाधीन नालियों की हालत बेहद खराब है। खुले और टूटी पटियों वाली नालियों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

शहर के कई क्षेत्रों में नवनिर्मित नालियों की पटिया या तो क्षतिग्रस्त हैं या उन्हें ढका ही नहीं गया है। इससे राहगीरों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर खतरा बना हुआ है। कुछ समय पूर्व जलालपुर कोतवाली के पास एक युवक खुले नाले में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद भी नगर पालिका प्रशासन की नींद नहीं टूटी है।
वाजिपुर चुंगी स्थित निषाद बस्ती में टूटी पटिया महीनों से ज्यों की त्यों पड़ी है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि शाम ढलते ही राहगीरों को नाले का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे गिरने का खतरा बना रहता है।
अकबरपुर रोड स्थित वाजिदपुर मोड़ पर भी टूटी नाली के कारण राहगीर जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ठेकेदारों और नगर पालिका कर्मियों की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। नालियों के निर्माण में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की जा रही है और सुरक्षा के आवश्यक उपायों की घोर अनदेखी हो रही है।

लोगों की मांग है कि सभी खुले नालों को शीघ्र ढका जाए, क्षतिग्रस्त पटियों की मरम्मत करवाई जाए और लापरवाह ठेकेदारों तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी जानमाल की क्षति से बचा जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने