बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा *ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* के अवसर पर जनपद की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु व ग्राम चौकीदारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनका मनोबल ऊंचा रखने हेतु जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती जनपद के थानों के 155 ग्राम प्रहरी/ग्राम चौकीदारों को साइकिल वितरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों की पुलिस व्यवस्था में भूमिका, उनके द्वारा ग्राम स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने तथा महत्वपूर्ण सूचना तंत्र के केन्द्र के रूप में उनकी भूमिका को विस्तार से बताया गया। साथ ही ग्राम प्रहरियों को देय टॉर्च भत्ता, टॉर्च बैटरी भत्ता व अन्य सुविधाओं को समय से सभी ग्राम प्रहरियों को उपलब्ध कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान महोदय द्वारा समस्त ग्राम प्रहरियों/चौकीदारों के साथ बैठक कर अपराधों की रोकथाम में ग्राम चौकीदारों की अहम भूमिका के बारे में बताया गया तथा समस्त चौकीदार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए उनकी सूचना तत्काल थाना स्थानीय को अवगत कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइंस डॉo जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री डीoकेo श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know