*पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस कर रही जांच*
जलालपुर (अंबेडकर नगर)। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरियों से लोग दहशत में हैं। ताजा मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुरहुरपुर रोड का है, जहां दिनदहाड़े एक अज्ञात युवक ने निर्माणाधीन मकान के पास खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालीपुर थाना क्षेत्र के हरिपालपुर गांव निवासी रमेश अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। उनका कहना है कि सेंट जोसेफ स्कूल के पीछे स्थित निर्माणाधीन भवन के बगल में उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। दोपहर लगभग दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति अपनी बाइक वहीं खड़ी करके रमेश की मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। बाइक पर बैठकर जाते चोर की फोटो पड़ोस में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जब रमेश कुछ देर बाद अपनी बाइक लेने पहुंचे तो वहां मोटरसाइकिल नहीं थी। आसपास खोजबीन और पूछताछ के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने जलालपुर कोतवाली में लिखित शिकायत दी।
इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know