बलरामपुर- जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50वीं बरसी के अवसर पर "आपातकाल दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विचार गोष्ठी से हुई, जिसमें आपातकाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसके सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव और लोकतंत्र की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर आपातकाल पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ध्यानपूर्वक देखा और सराहा। फिल्म के माध्यम से उस कालखंड की चुनौतियों और उससे मिले सबक को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर आपातकाल से प्रभावित लोकतंत्र सेनानियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए एवं सभी को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपातकाल की ऐतिहासिकता, लोकतंत्र की मर्यादा तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे हम ईमानदारी और संवेदनशीलता से निभाएं।
इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know