जलालपुर अंबेडकरनगर। कभी बसपा का मजबूत गढ़ और मायावती का चुनावी क्षेत्र रहे अंबेडकरनगर में अपनी खोई हुई सियासी जमीन दोबारा पाने की कोशिशों के तहत बहुजन समाज पार्टी ने जलालपुर कस्बे में विधानसभा कार्यालय की शुरुआत की।

अकबरपुर रोड स्थित नए कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में स्थापित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और बसपा प्रमुख मायावती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।



कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, "बहुजन समाज पार्टी ही बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर दलितों, शोषितों और वंचितों की असली आवाज बन सकती है। अब समाज जागरूक हो चुका है और आने वाले चुनाव में इसका असर स्पष्ट रूप से दिखेगा।"

इस मौके पर जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार, वरिष्ठ बसपा नेता रामनयन निर्दोष, जिला अध्यक्ष सुनील सावंत, जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के जिला व विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने