बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत हुए ब्लाइंड मर्डर का 72 घंटे में किया गया सफल अनावरण, मृतक का भाई / वादी मुकदमा ही निकला घटना का मास्टर माइंड, घटना में शामिल सभी 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, उनके निशादेही पर आलाकत्ल (लोहे की राड) बरामद
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी  मारुफ पुत्र मोo शफी निoमोo अलीजानपुरवा थाना कोo नगर जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 19.06.25 को थाना कोतवाली नगर पर तहरीरी सूचना दिया कि मेरे सगे भाई राजू उर्फ रऊफ (उम्र 40 वर्ष) की लाश नई बस्ती के पीछे बन्धा के बगल झाड़ी में मिली जिसके सर पर चोट है, ऐसा प्रतीत होता है कि मेरे भाई की किसी ने हत्या कर दिया है इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी ।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर की घटना के शीघ्र अनावण हेतु टीमें गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति  के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार  सिंह थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व मे
आज दिनांक 23.06.2025 को थाना कोo नगर पुलिस टीम द्वारा बीएनएस के अनावरण हेतु सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व फोरेंसिक टीम/सर्विलांस टीम द्वारा किये गये संकलित साक्ष्य एवम् गठित टीमों द्वारा किए गए अनवरत प्रयास से घटना में मृतक का भाई / वादी मुकदमा 1.मारुफ पुत्र मोo शफी निoमोo अलीजानपुरवा थाना कोo नगर जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर तथा आफताब अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र अकबाल अहमद उर्फ राजू अंसार अहमद उर्फ रिंकू पुत्र अकबाल अहमद उर्फ राजू निवासीगण मोo नौव्वाबाग थाना कोo नगर बलरामपुर ,वकील यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी लक्ष्मणपुर लालनगर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा लोगों द्वारा ही योजनाबद्ध तरीके से घटना को अन्जाम दिया जाना पाया गया, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी जा रही थी जिसके क्रम में मुखविर खास की सूचना पर सभी अभियुक्तों को नहरबालागंज जाने वाले रोड पर आम के बाग पास से गिरफ्तार किया गया और सभी से घटना के संबंध में गहन पूंछताछ की गई तो सभी ने राजू उर्फ रऊफ की हत्या करना स्वीकार किया गया अभियुक्तों की संलिप्तता सीसीटीवी फुटेज से भी प्रमाणित हुई है अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे की राड, चाकू बरामद किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद ई-रिक्शा, 02 अदद मोटरसाइकिल व 42,100 रु0 नगद बरामद किया गया अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माo न्यायाo रवाना किया जा रहा है।
 घटना के संबंध में अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि मृतक राजू उर्फ रऊफ नशे का आदी था और नशे के लिए गोली व इंजेक्शन लेता था तथा नशे में होने वाले खर्चे के लिए अपने भाई मारूफ से पैसा मांगता न देने पर उसके बच्चों और पत्नी को मारता पीटता था और उन्हे जान से मार देने की बात करता रहता था इसी से तंग आकर मृतक के भाई मारूफ ने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया और उसे मारने के लिए आफताब अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र अकबाल अहमद उर्फ राजू, अंसार अहमद उर्फ रिंकू पुत्र अकबाल अहमद उर्फ राजू निवासीगण मोo नौव्वाबाग थाना कोoनगर बलरामपुर, वकील यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी लक्ष्मणपुर लालनगर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को भी तैयार किया और इस काम के लिए तीनों को कुल पचास हजार रुपये दिया और योजना के मुताबिक दि0 18.06.25 की रात्रि में मृतक को गुड्डू अपने साथ नशा करने के बहाने मोo नई बस्ती के पीछे बंधा के पास ले गया और वहीं सभी ने मिलकर लोहे की राड मारकर हत्या कर दिया था और भागते समय लोहे की राड को रास्ते में छिपा दिया था और मौके से भाग गये थे । 

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने