बलरामपुर- थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी /नकबजनी से सम्बन्धित दो अभियुक्तो को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल (तांवे का एक अदद कलश व एक अदद स्टील की डोल्जी व 4 बोरी गेहूँ) बरामद किया गया।
घटना कुछ इस प्रकार है दिनांक 18.06.25 समय 21.55 बजे वादिनी वेवा रघुवर देई पत्नी जगदीश प्रसाद निवासिनी ग्राम कलन्दरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि दिनांक 17.06.25 को उनके घर में रखे 04 बोरी गेहू व स्टील की डोल्जी व पास के मन्दिर में रखे कलश को रात्रि के समय अज्ञात चोर चुरा ले गये है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिहं, थाना कोo देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में
आज दिनांक 19.06.25 को उoनिo श्री अनूप कुमार सिंह मय हमराही हेoकांo योगेश पासवान, हेoकांo सर्वेश कुमार, कांo अभय मौर्या के देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र / पेंडिंग विवेचना एवं तलाश वांछित/ वारंटी की गिरफ्तारी में क्षेत्र में मामूर थे। मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तों नन्दू पाठक पुत्र अखिलानन्द पाठक निवासी ग्राम कलन्दरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, विजय कुमार पाण्डेय पुत्र छोटकऊ लाल पाण्डेय निवासी ग्राम कलन्दरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को सुभाषचन्द्र जुनियर हाई स्कूल कलन्दरपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी किये गये तांबे का एक अदद कलश व एक अदद स्टील की डोल्जी व 4 बोरी गेहूँ बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know