उत्तर प्रदेश
महराजगंज फरेंदा
21 जून योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज आनंद नगर महाराजगंज में आयोजित किया गया I 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' की थीम पर मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री बजरंग बहादुर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलित व दीप प्रवज्जलित कर किया I
योग प्रशिक्षक मनोज पांडे ने योग के विभिन्न योगासन के बारे में लोगों को बताया व प्रशिक्षित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कियोग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डां अशोक भारतीय ने बताया कि योग एक आध्यात्मिक अनुशासन है, जो हमारी आंतरिक ऊर्जा को जागृत करता है, मानसिक शांति देता है और शारीरिक मजबूती प्रदान करता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीएड विभाग डीएलएड विभाग एनसीसी कैडेट्स,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जनप्रतिनिधियों में परमात्मा अग्रहरि सुरेश साहनी सर्वदा मिश्रा मनोज चौहान दयाल यादव सुरेंद्र पांडे उपस्थित रहे प्रवक्ता गण में डॉ प्रमोद चौरसिया,सत्य प्रकाश मौर्य, यशवंत सिंह, भास्कर श्रीवास्तव, श्रीदयाल संजय शर्मा संजय विश्वकर्मा मोहम्मद मोबीन अभिमन्यु शर्मा राजेश चौधरी वंशदीप मौर्य कार्यालय से कार्यालय अधीक्षक अरुण कुमार सिंह जमुना निषाद राजेश सिंह शशांक पाल आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know