आई०टी०आई० लखनऊ में रोजगार मेला सम्पन्न, 17 अभ्यर्थी चयनित
लखनऊ : 12 जून, 2025
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०), अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि रोजगार मेले में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा० लि०, औडाज़ वेंचर्स, वी विन लि०, तथा सुज़लान एनर्जी सहित कुल चार प्रतिष्ठित कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत प्रधानाचार्य महोदय द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी वितरित किए गए।
एम० ए० खाँ, ट्रेनिंग, काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर ने जानकारी दी कि मेले में 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 35 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए। सैमसंग इंडिया द्वारा साक्षात्कार के बाद 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 13,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
रोजगार मेले के सफल आयोजन में मकबूल कादिर, जेड रहमान, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं ग्रे सिम फाउंडेशन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
चयन से वंचित अभ्यर्थी आगामी 21 जून 2025 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में पुनः प्रतिभाग कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know