चाईबासा, बिरसा चौक
9 जून 2025
भगवान बिरसा मुंडा जी की 125वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने दी श्रद्धांजलि
आज भगवान बिरसा मुंडा जी की 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाईबासा स्थित बिरसा चौक में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन उनके त्याग, संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए किया गया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहे:
पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार – बड़कुंवर गागराई
जिला अध्यक्ष – संजू पांडे
जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा (तीयू) – चंद्र मोहंती
नगर अध्यक्ष, भाजपा – पवन कुमार शर्मा
हेमंती विश्वकर्मा, मृदुल रानी निषाद, राकेश पोद्दार, दुवारिका शर्मा, मणिकांत पोद्दार, दिलीप साहू, बंसी यादव, रामेश्वर विश्वकर्मा, पप्पू राय सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा जी का जीवन आदिवासी समाज के अधिकारों, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की जनजातीय समाज के प्रति आदर और सेवा भावना का प्रतीक है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know