मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रपति जी के आगामी 01 जुलाई के प्रस्तावित
कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण तथा तैयारियों की समीक्षा की
राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम में सुरक्षा, सुविधा और
स्वच्छता की उत्कृष्ट व्यवस्था की जाए : मुख्यमंत्री
राष्ट्रपति जी के अवलोकनार्थ आयुष विश्वविद्यालय का एक मॉडल तैयार कराया जाए
कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल,
प्रसाधन और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
लखनऊ : 27 जून, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के भटहट ब्लॉक के पिपरी में राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के आगामी 01 जुलाई, 2025 के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम में सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता की उत्कृष्ट व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने प्रस्तावित कार्यकम के लिए बन रहे पण्डाल का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रपति की फ्लीट रूट, राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से होने वाले पौधरोपण के स्थल, स्वीट कॉटेज/सेफ हाउस, मुख्य मंच, दर्शक दीर्घा आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा, लोगों की सुविधा और स्वच्छता को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कुलपति और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपति जी के अवलोकनार्थ आयुष विश्वविद्यालय का एक मॉडल तैयार कराया जाए। इसमें अकादमिक भवन, ओ0पी0डी0, आई0पी0डी0, ओ0टी0, पंचकर्म केन्द्र आदि सभी क्षेत्र और विशेषताएं प्रदर्शित की जाएं।
निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने आयुष विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में राष्ट्रपति जी के आगमन से जुड़ी तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल सहित पूरे परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल, प्रसाधन और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी के हाथों हर्बल प्लाण्ट रोपित कराया जाए। यह पूरे प्रदेश का आयुष विश्वविद्यालय है इसलिए इसके नाम के साथ उत्तर प्रदेश जरूर लिखा जाए।
इस अवसर पर आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 के0 रामचन्द्र रेड्डी, महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know