उतरौला बलरामपुर - लो वोल्टेज के साथ अघो षित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का बुरा हाल कर दिया है। नगर व ग्रामीण अंचलों में जहां ढाई घंटे कीरोस्टिंग के साथ पांच से छह घंटों की अघोषित कटौ ती हो रही है। वहीं मिलने वाली बिजली का वोल्टेज इतना लो हो गया है कि सीलिंग फैन केवल घूमते रहते हैं,उनसे हवा नहीं मिल पाती है, लो वोल्टेज के चलते वाटर पम्प और कूलर भी निष्प्रयोज हो चुके हैं। इन्वेर्टर चार्ज होने की बात करना भी बेमानी है। हर महीने ट्रांस फार्मर बदलने, केबल बदलने तथा रिले बदलने का दावा कर बारह घंटों से अधिक की कटौती की जाती है। लेकिन स्थितियां पुराने ढर्रे पर ही कायम है। वहीं तपती गर्मी में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने उपभोक्ताओं को आक्रो शित कर दिया है। जनता के सुविधाओं की चिंता करने का दावा कर रहे जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस समस्या केवल नगर क्षेत्र की नहीं बल्कि ग्रामीण अंचलों में और भी विकट है, जैसे महुवा बाजार,गोबर्थनपुर,चिरकुटिया,हासिम पारा, पिपरा राम, पेहर बाजार, बक्सरिया हुसेनाबाद,चमरूपुर, लगभग सभी ग्रामीण अंचलों के फीडर में बिजली आने और जाने का शेड्यूल नहीं है। उतरौला ग्रामीण के उपकेन्द्र के उपभोक्ता दो दो दिन से बिजली आने की बांट जोहते रहते हैं। उपकेन्द्र पर इस बात की स्पष्ट जान कारी भी नहीं दी जाती कि कटने और आने का समय क्या है। गर्मी में हो रही बिजली की समस्या के निदान की मांग करते हुए स्थानीय निवासी मोहम्मद असलम,डाक्टर जिशान, मोहम्मद इश्हाक, मास्टर हामिद, साबिर अली अंसारी, मोहम्मद अबरार खां, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद रिजवान, मनीष कुमार, राज किशोर,का कहना है कि शेड्यूल के अनुरूप बिजली दिलाने के साथ साथ लो वोल्टेज की भी इस समस्या का निदान किया जाय।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know