केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम द्वारा किया गया विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर संस्थान द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन दिनांक 29 मई, 2025 से 12 जून, 2025 तक किया जाएगा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारी मथुरा और हाथरस के कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषि विभाग के साथ समन्वय कर उन्नतशील किसानों एवं बकरी पालकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे और वैज्ञानिक बकरी पालन पर जानकारी प्रदान करेंगे ।
इस कार्यक्रम में लगभग दोनों जिलों के 270 गाँव भ्रमण करते हुए सवा लाख के करीब किसानों से संपर्क स्थापित करने का अनुमान है । यह राष्ट्रव्यापी अभियान भारत सरकार द्वारा किसान कल्याण के लिए खरीफ मौसम में किए जाने वाले कृषि के लिए विशेष अभियान है । संस्थान निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली ने संस्थान के समस्त वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य आगामी खरीफ फसलों के लिए समयबद्ध सलाह जारी करना, किसानों को उत्तम कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक करना, उन्हें संबंधित विभागों और संस्थाओं जोड़ने, खेती एवं पशुपालन को बढ़ावा देना बताया है । यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण पहलुओं को आगे बढ़ाने का एक प्रभावशाली माध्यम है जिससे किसानों एवं पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि होगी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know