लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली से स्नेहपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्रीमाली जी के कुशलक्षेम के साथ-साथ उनके पुत्री एवं दामाद के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें आशीर्वाद दिया।  
इसके बाद,पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली लखनऊ स्थित इंदिरा भवन में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यालय पहुँचकर वहाँ के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिष्टाचार भेंट की। पिछड़े वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और आयोग के माध्यम से जनता की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने आयोग के सहयोगियों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को बेहतर सेवा देने का आह्वान किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने