बलरामपुर- युगल किशोर शुक्ला समाजसेवी ने उठाया पुल निर्माण का मुद्दा जिला अधिकारी के नाम पर दिया शिकायती प्रार्थना पत्र और पुल बनवाने की किया मांग। हरिहरगंज से ललिया में मेन रोड पर कोड़री चौराहा के उत्तर के मेन रोड पर कुंड होने से बाढ़ के दिनों में मार्ग बाधित हो जाता है और ललिया थाना के दक्षिण भट्ठा के पास बाढ़ का पानी आने से बारिश भर आवागमन प्रभावित रहता है जिससे आम जनमानस त्रस्त है वही सीमा सुरक्षा बल नवी वाहिनी के जवान जो नेपाल की सीमा को सुरक्षा प्रदान करते हैं इसी मार्ग से बनकटवा चौकी होकर अंतराष्ट्रीय बार्डर को आते जाते हैं शिवपुर ब्लाक में काम करने वाले कर्मचारी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी बलरामपुर से जाकर विद्यालयों में पढ़ने वाले अध्यापक और बलरामपुर कचहरी और जिला मुख्यालय के काम से आने वाले हरैया सतघरवा शिवपुरा ब्लाक की जनता पूरे बारिश भारी मुसीबत का सामना कर रही है इस मुद्दे पर पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ला ने जिला अधिकारी को मांग प्रार्थना पत्र दिया है और साथ ही साथ जनसुनवाई पोर्टल पर अपने मांग को आईजीआरएस भी किया है बरसात के दिनों में आवागमन बंद हो जाता है रोड के ऊपर बहुत तेज बहाव वाला पानी आ जाता है जिससे लोगों का जान संकट में आ जाता है लोग आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेते हैं और पिछले वर्षों में कई लोगों ने अपना जान भी गंवाया है कई लोग बहते बहते बच जाते हैं तो कई लोग अपने प्राण संकट में डाल देते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know