उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग के ग्राम दौलता बाद ग्रिन्ट में सवा छह करोड़ की लागत से बनने वाला पानी की टंकी का अधूरा निर्माण करके दो वर्ष पहले ठेके दार फरार हो गये। तभी से पानी की टंकी के निर्माण के न‌ होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल नसीब नहीं हो पा रहा है। शासन ने नमा मि गंगे व ग्रामीण जल जीवन मिशन के अन्त र्गत ग्राम दौलताबाद ग्रिन्ट में ग्रामीणों को हर घर नल‌ योजना केतहत छः करोड़ चौबीस लाख रुपए आवंटित किया गया था।‌ उसके बाद विभाग ने पानी की टंकी व अन्य निर्माण कार्य का ठेका एक ठेकेदार को दे दिया। ठेकेदार ने पानी की टंकी के निर्मा ण के लिए चहार दीवारी का निर्माण किया,और‌ पानी की टंकी के निर्मा ण के लिए करीब आठ फुट ऊंची पिलर का निर्माण किया। इस निर्माण के दो वर्ष होने पर ठेकेदार सारा काम अधूरा छोड़कर फरार हो गया। तभी से निर्मा ण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। विभाग ने इस कार्य स्थल पर निर्माण कार्य मार्च 2024 में पूरा होने का बोर्ड लगा रखा है। उधर पानी की टंकी का निर्माण पूरा न होने से ग्रामीणों के घरों पर पाइप लाइन तक नहीं पहुंचाई गई है। इस से सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लग गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि इसके निर्मा ण का जिम्मा किस ठेकेदार को मिला है और वह निर्माण कार्य छोड़कर फरार क्यों हो गया मुझे जानकारी नहीं है। खण्ड विकास अधि कारी गैडास बुजुर्ग ने बताया कि इसके बारे में कोई जानकारी पंचायत विभाग को नहीं है।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 
   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने