*11 मई 2025*
 
 *"ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, आत्मनिर्भर भारत का वज्र प्रहार है" - डॉ. राजेश्वर सिंह*

*सरोजनीनगर बना राष्ट्रीय सुरक्षा की धुरी, डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा – ब्रह्मोस यूनिट से क्षेत्र को मिलेगा वैश्विक गौरव*

*विश्व मानचित्र पर सरोजनीनगर की दस्तक 'ब्रह्मोस' संग उत्तर प्रदेश बना सैन्य शक्ति का नया केंद्र!"*

*भटगांव में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का भव्य उद्घाटन*

*लखनऊ।* सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भटगांव स्थित उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर नोड में रविवार को ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहे, जबकि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से सहभागिता की।

कार्यक्रम में उपस्थित सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा -"ब्रह्मोस सिर्फ एक मिसाइल नहीं, यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में वज्र प्रहार है। मैक 2.8 की रफ्तार और 500 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के साथ यह विश्व की सबसे तेज़ सुपर सोनिक क्रूज़ मिसाइल है।" विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आगे बताया कि यह महत्त्वाकांक्षी परियोजना 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए 80 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई तथा महज साढ़े तीन वर्षों में इसका निर्माण एवं उत्पादन कार्य भी पूर्ण कर लिया गया। यह सब इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस और उत्तर प्रदेश के सुदृढ़ व पारदर्शी औद्योगिक वातावरण का सशक्त प्रमाण है।

विधायक ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे अभियानों ने देश को रक्षा उत्पादन में भी आत्म निर्भर बना रहे हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति की नई ऊँचाइयों को छू रहा है और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व, सुशासन एवं बेजोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर नीति की प्रशंसा करते हुए विधायक ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विश्व स्तरीय निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है और यही कारण है कि रक्षा जैसे रणनीतिक क्षेत्र में भी वैश्विक संस्थाएं उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर उत्साहित हैं।

ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की खासियतों का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि यूनिट की लागत ₹300 करोड़ है, यहाँ निर्मित मिसाइलों को गति: Mach 2.8 (ध्वनि से लगभग तीन गुना तेज), रेंज: 290–400 किमी तकनीक: फायर एवं फारगेट, लॉन्च प्लेटफॉर्म: भूमि, वायु एवं समुद्र तीनों माध्यमों से प्रक्षेपण में सक्षम, भविष्य: ब्रह्मोस की नई पीढ़ी की मिसाइलें हल्की होंगी और एक साथ 5 मिसाइलें Sukhoi-30 जैसे लड़ाकू विमानों में तैनात की जा सकेंगी। यह अत्याधुनिक इकाई न केवल सरोजनीनगर की पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगी, बल्कि युवाओं के लिए रक्षा क्षेत्र में रोजगार, तकनीकी प्रशिक्षण और औद्योगिक विकास के नए द्वार भी खोलेगी।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, राज्यसभा सांसद बृजलाल, विधायक योगेश शुक्ला, डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, राम चन्द्र 'प्रधान', पवन चौहान, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, ब्रह्मोस एयरोस्पेस के CEO डॉ. जय तीर्थ जोशी, PTC के सी एमडी सचिन अग्रवाल एवं उनकी टीम के सदस्य, उप्र सरकार के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने